home page

शादी के 12 साल बाद पत्नी से अलग हुए रैपर हनी सिंह, एक्स वाइफ को अदा करेंगे ये रकम

ढाई साल कोर्ट की लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार रैपर हनी सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने अधिकारिक तौर पर तलाक दे  दिया है. शादी के 12 साल बाद पत्नी से अलग हो गए हैं, हनी सिंह पर पत्नी शालिनी ने लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप
 
 | 
rapper honey singh divorced

NEWS MEAN, एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।

rapper honey singh divorced: 7 नवबंर मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार के तलाक को मंजूरी दे दी है. दिल्ली अदालत ने ढाई साल के लंबे मुकदमे के बाद तलाक पर मुहर लगाई है. जिसके बाद शादी का 12 साल पुराना रिश्ता टूट गया और आधिकारिक तौर पर हनी सिंह अपनी पत्नी से अलग हो गए हैं. मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार के तलाक को मंजूरी दी. आपको बता दें दोनों की शादी 2011 में हुई थी जिसके बाद हनी सिंह की पत्नी ने उन पर और उनके परिवार पर मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और आर्थिक हिंसा के आरोप लगाए थे. फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश परमजीत सिंह ने ढाई साल से चल रहे पुराने मुकदमें को समाप्त करते हुए दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी.

आपको बता दें हनी सिंह की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे और यह भी कहा था कि वह डर में जिंदगी बिता रही है. क्योंकि वह और उनके परिवार द्वारा उन पर मानसिक शारीरिक भावनात्मक हिंसा की गई थी. हालांकि दोनों पक्षों के समझौते पर पहुंचने के बाद उनकी पत्नी द्वारा ये आरोप वापस ले लिए गए थे और निपटारन की जो भी शर्तें तय की गई थी, उन्हें सील बंद लिफाफे में रखा गया था. आपको बता दें पिछले साल सितंबर में हनी सिंह ने अपनी पत्नी को एक करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट भी दिया था. वहीं मंगलवार को फैसला सुनाने से पहले भी हनी सिंह से उनकी पत्नी के साथ रहने पर सवाल किया गया. जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि साथ रहने की कोई भी वजह उनके पास नहीं है. इसके बाद कोर्ट में दोनों के तालाक को मंजूरी दे दी और आधिकारिक तौर पर रैपर हनी सिंह अपनी पत्नी से अलग हो गए.
आपको यह भी बता दें कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के अलावा भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि हनी सिंह के कई महिलाओं के साथ कैजुअल संबंध भी रहे हैं. यही वजह है जिसके चलते वह उनसे अलग होना चाहती हैं. साथ ही साथ उन्होंने सिंगर पर मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक शोषण का भी आरोप लगाया था. शालिनी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी देते हुए हनी सिंह से 10 करोड रुपए मुआवजे की मांग की थी, लेकिन उसके बाद यह मुआवजे की रकम बदलकर एक करोड़ हो गई और अब तलाक के बाद हनी सिंह ने अपनी पत्नी को मुआवजे के तौर पर एक करोड रुपए की रकम अदा की है.